प्रतिनिधि,धमदाहा
धमदाहा उत्तर पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल गुप्ता का गुरुवार को पटना अस्पताल में निधन हो गया है। 65 वर्षीय स्वर्गीय गुप्ता के निधन से नगर पंचायत धमदाहा सहित आसपास के इलाके में शोक की लहर है। स्वर्गीय गुप्ता का विगत दो महीने से अधिक समय से पटना के अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार को अस्पताल में हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सुनकर उनके शुभेक्षु नगर पंचायत धमदाहा के बनमनखी रोड स्थित उनके पैतृक आवास पर आकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
स्वर्गीय गुप्ता अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र एवं दो पुत्री के साथ-साथ भाई भतीजे से बड़ा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। दो माह पूर्व ही उनकी मां चंद्रावती देवी कि निधन हुई थी जब इलाज करने के लिए स्वर्गीय गुप्ता पटना के अस्पताल में भर्ती थे। परिवार के लोग लगातार उनका इलाज करवा रहे हैं तो सुभेक्षु उनके स्वस्थ होकर घर लौटने की कामना लगे हुए थे जब गुरुवार को अचानक उनके निधन की खबर आई तो पूरे धमदाहा में शोक की लहर दौड़ गई । गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा इससे पूर्व क्षेत्र के लोगों के दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को उनके उत्तर टोल स्थित आवास पर रखा जाएगा।