बैसा(पूर्णिया)
होली पर्व को लेकर रविवार को रौटा थाना परिसर में थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन एवं अनगढ़ थाना परिसर में थाना अध्यक्ष सोफिया प्रवीण की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बीडीओ राजकुमार चौधरी, प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू, अंचलाधिकारी गोपाल कुमार भी उपस्थित रहे। बैठक में दोनों समुदाय के लोग सहित स्थानीय जनप्रतनिधियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में होली का त्योहार को शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने कि अपील कि गई। बैठक को संबोधित करते हुए रौटा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन एवं अनगढ़ थाना अध्यक्ष सोफिया प्रवीण ने शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने की बात कहीं।उन्होंने बताया कि होली के मौके पर शराब पीकर लोग विवाद व हंगामा का बड़ा कारण बनता है। वैसे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से अपील किया है कि शराब पीने व बेचने वाले की सूचना दें।
बैठक में मौजूद लोगों ने होली के बहाने अश्लील गाना बजाने एवं शराब बिक्री करने वालों को चिन्हित कर पुलिसिया कार्रवाई की मांग की। जिस पर दोनों थानाध्यक्षों ने पंचायत प्रतिनिधियों एवं नागरिकों को आश्वस्त करवाते हुए कहा कि अगर कहीं भी असामाजिक तत्वों द्वारा गैर कानुनी कार्य किया जाता है । तो तुरंत इस मामले की सूचना थाना को दें । ताकि समय रहते कार्रवाई की जाए।