कोढ़ा थाना के आयोजित जनता दरबार में 10 मामले का हुआ निष्पादन




कोढ़ा/शंभु कुमार 


जमीनी विवाद मामले के निष्पादन को लेकर हर शनिवार की तरह इस शनिवार को आदर्श थाना कोढ़ा के प्रांगण में परामर्श सभा का आयोजन किया गया। आयोजित परामर्श सभा की अध्यक्षता  कोढ़ा थाना अध्यक्ष आलोक राय व अंचलाधिकारी अंजु कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।  आयोजित परामर्श सभा में पूर्व से चले आ रहे 14 मामलों में सुनवाई की  सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के आपसी सहमती  जांचों उपरांत 10 मामले  का निष्पादन किया गया


जबकि सुनवाई उपरांत 4 मामले  व शनिवार को प्राप्त आवेदन 6  कुल 10 मामले लंबित रहा जिसके निष्पादन हेतु   अगली तिथि निर्धारित की गई। जिसमें दोनों पक्षों को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया। थाना अध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि जमीनी विवाद संबंधी मामले के निष्पादन को लेकर प्रत्येक शनिवार को थाना के प्रांगण में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।

जिसमें दोनों पक्षों के आपसी सहमति एवं जरूरी कागजात के जांचों उपरांत मामले का निष्पादन किया जाता है। मौके पर राजस्व कर्मचारी सरोज ठाकुर, संजय कुमार सिंह पीएलवी मनखुश मिश्रा, पूजा कुमारी आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post