कोढ़ा/ शंभु कुमार
शनिवार की अहले सुबह समय करीब 4:45 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 81पर ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। दुर्घटना के विषय में बताया जाता है कि खेरिया निवासी 40 वर्षीय सैफुद्दीन के पुत्र अफरोज आलम राष्ट्रीय राजमार्ग 81 मार्ग होकर बाइक से अपने घर खेरिया से मुसापुर के तीनटोपरा जा रहे थे इसी दौरान गेराबारी बजार की दिशा जा रही से तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ दुर्घटना स्थल पर जुट गई। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दुर्घटना की सूचना कोढ़ा पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही कोढा पुलिस सदलबल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंची । घायल व्यक्तियों को ग्रामीणों व पुलिस की सहयोग से इलाज हेतु कोढ़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सक ने परवेज उर्फ अफरोज दिलवर को मृत घोषित कर दिया।
वही कोढ़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु कटिहार भेज दिया।वही दुघर्टना की सूचना पुलिस ने उनके परिजनों को दिया सूचना मिलते ही उनके परिजन कोढ़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा पहुंचे जहां परिजनों के बीच कोहराम मच गया व रो रो कर हाल बेहाल हो गया।वही इस सड़क दुघर्टना को लेकर खेरिया के इलाके में शोक का मातम छाया हुआ है।