अमौर/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। अमौर प्रखंड क्षेत्र बड़ा ईदगाह पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 9 के बनकट्टा धार मे मनरेगा योजना से बना आरसीसी पुल का भुगतान विभाग के लापरवाही के कारण अभी तक नहीं होने के कारण मुखिया ,उप मुखिया, वार्ड सदस्यों को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश कि माहौल बना हुआ है।जानकारी के अनुसार मुखिया प्रतिनिधि तनवीर आलम उप मुखिया विश्वास वार्ड सदस्य सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि बनकट्टा धार के दोनों तरफ मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क करोड़ों के लागत से बना हुआ है।
बनकट्टा धार में पुल नहीं बनने कारण बाढ़ बरसात में तीन महीने दो पंचायतो आवागमन बाधित हो जाते थे। जिससे दो पचायत लोग बाढ़ बरसात में लोग चलने से वंचित हो जाते थे।इसी को लेकर ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनकट्टा धार में मुखिया के अथक प्रयास से मनरेगा योजना से 20 लाख की राशि से दो पुल का निर्माण किया गया। लेकिन विभाग के मनमानी के कारण एवं उच्च अधिकारी के लापरवाही के कारण अभी तक भुगतान नहीं किए जाने के कारण पुलों के दोनों तरफ मिट्टी नहीं भरने होने से लोगों को आवागमन में व्यापक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और मजदूर से लेकर गिट्टी ,बालु, सीमेंट दूकानदार काफी तंग तवाह करते हैं। इसलिए इन लोगों ने जिला पदाधिकारी से ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए अभिलंब भूतान कराने की मांग की है।