24 घंटे के अंदर अपहृत बरामद 5 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

 




अमौर/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व मे गठित एक टीम ने महज 24 घन्टे की भीतर अपरहण किए गए युवक के साथ इसमें संलिप्त अभियुक्तों  को गिरफ्तार किया है। इस टीम में  आमौर अंचल निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं शस्त्रवल  शामिल थे। जानकारी देते हुए एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि  मनीष कुमार द्वारा उसके भाई सतीश कुमार के अपहरण को लेकर विगत 23 मार्च को एक  मामला दर्ज कराया गया था   


अमौर थाना क्षेत्र के बरैली गाव निवासी मनीष कुमार ने बताया कि  उसका  भाई संतोष कुमार को 28 वर्ष को अपहरण कर लिया गया है जिसमें 22 तारीख को उन्होंने 10 लाख की मांग की है । नहीं देने पर जान से  मारने की धमकी दी गई पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देकर अमौर थाना द्वारा गठित टीम  के द्वारा वैज्ञानिक तकनीक के आधार पर गहन छापामारी  कर  सुपोल जिला के प्रतापगज से पांच अभियुक्त  गिरफ्तार सहित  4 मोबाईल को जप्त गिरफ्तार कर अमौर थाना लाया गया। जिससे  अमौर थानाध्यक्ष द्वारा बहुत बड़ी कामयाबी हासिल किया है। थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अमौर थाना  कांड संख्या 130/24 मामला दर्ज कर  अभियुक्त प्राथमिक कि अभियुक्त जितेंद्र कुमार 20 वर्ष पिता संजय कुमार ग्राम गोदिया गोविंदपुर थाना प्रतापगढ़ दूसरा अभियुक्त सत्यम कुमार उम्र 19 वर्ष पिता धनेश्वर यादव ग्राम भवानीपुर उत्तर वार्ड नंबर 10 थाना प्रतापगढ़ तीसरा बिट्टू कुमार उम्र 20 वर्ष पिता परमेश्वर यादव ग्राम भवानीपुर उत्तर वार्ड 10 थाना प्रतापगढ़ चौथा हर्षित कुमार उम्र 16 वर्ष पिता बिट्टू झा ग्राम गोविंदपुर वार्ड नंबर 6 थाना प्रतापगढ़ पांचवा दीपक कुमार उम्र 20 वर्ष पिता ललन झा ग्राम डोगरा पंचायत मधुबनी वार्ड नंबर 3 थाना ललित ग्राम सभी जिला सुपौल बताए गए हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सभी अभियुक्त को जेल भेजा गया। गठित टीम में थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार पु अनि दिव्य प्रकाश पु अनि  शिशुपाल सिंह ,पुअनि संजीत कुमार , पुअनि कमल कुमार एवं पुअनि नेहा कुमारी सफल प्रयास से पांच  अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post