होली का त्यौहार शान्ति पूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रशासन ने किया अपील निकाला फ्लैग मार्च

 




 बरारी /सुमन कुमार 



रंगों का पर्व होली व लोकसभा चुनाव को लेकर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा एवं सहायक थाना प्रभारी रंजन शर्मा के नेतृत्व में रविवार को मोटरसाइकिल से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थाना से निकलकर काढ़ागोला रोड रेलवे स्टेशन बाजार होते हुए उचला चौक गई


फिर वापस बरारी भगवती मंदिर होते हुए इमली चौक भैंसदीरा होते हुए लक्ष्मीपुर पहुंची वापस भगवती मंदिर होते हुए मंटू चौक पहूची फिर वापस मारवाड़ी पट्टी होते हुए बरारी थाना पहुँची पुलिस ने लोगों को जहां शांति व सद्भाव के साथ मिजुलकर होली का त्यौहार मनाने की अपील किया। वहीं लोकसभा चुनाव में सभी को बढ़-चढ़कर शामिल होने की बात बताई। मौके पर सहायक थाना प्रभारी रंजन शर्मा सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार के साथ सभी सहायक पुलिस मैजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post