अमौर/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। अमौर थाना द्वारा गहन छापामारी के दौरान अलग-अलग घटनाओं के 9 अभियुक्तो सहित छापामारी के दौरान 41 लीटर देसी चुलाही शराब सहित एक लाल रंग का अपाची मोटरसाइकिल गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जिसमें दो अभियुक्त हत्या काण्ड के , दो शराब बेचने वाले एवं पांच वारंटी सामिल है। थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपीत को जेल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि हत्याकांड 109/23 के धारा 302 के अभियुक्त एकराम एवं असलम पिता स्वर्गीय तजम्मुल ग्राम रंगरेया लाल टोली थाना अमौर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं गुपचुप तरीके से शराब बेचने वाले में राजु ऋषि पिता रामजी ऋषि ग्राम पैठानी को टोली के घर से 34 लीटर चुलाही देशी शराब सहित गिरफ्तार कर उप्ताद अधिनियम 30 ए के काण्ड संख्या 113/24 मामला दर्ज कर जेल भेजा गया। वहीं दूसरा शराब बेचने वाला अभियुक्त टला मराण्डी पिता स्वर्गीय सदर मराण्ड ग्राम हलालपुर संथाल टोली थाना अमौर के घर से 7 लीटर देसी चुलाही शराब जप्त कर त्वरित कार्रवाई करते हुए उप्ताद अधिनियम के तहत काण्ड संख्या 124/24 मामला दर्ज कर जेल भेजा गया।
वहीं माननीय न्यायाधीश भानु प्रताप दण्डाधिकिरी प्रथम श्रेणी न्यायालय से निर्गत जी आर काण्ड संख्या 913/09 के अमौर काण्ड संख्या 39/09 निर्गत एन वी डब्ल्यू के वारंटी समीर पिता नकुल, मोहम्मद बबूल पिता स्वर्गीय मोहर्रम , मोहम्मद हबीब पिता जएयनूल, सफिर पिता जएयनूल एवं मजहर पिता स्वर्गीय रूस्तुम सभी ग्राम बिजलियां थाना अमौर जिला पूर्णिया को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।