एक साथ उठी माँ बेटे की अर्थी, पति की हालत नाजुक



पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए। बेलगाम ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक ड्राइवर कर रहे पति की हालत काफी नाजुक है। हादसे की वजह ओवरलोडिंग ट्रैक्टर की तेज रफ्तार बनी। जिस वक्त ये हादसा हुआ ट्रैक्टर की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। घटना बनमनखी थाना क्षेत्र के रामनगर फरसाही मिलीक गांव की है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है। मृतक की पहचान जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी प्रतिभा कुमारी (35), डायमंड कुमार (4) के रूप में हुई है। वहीं मृतका के पति


अरुण कुमार (45) की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। अरुण पेशे से प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं। वहीं इस हादसे के बाद मां बेटे की अर्थी एक साथ उठेगी। घटना की जानकारी देते हुए मृतका के जीजा मनसफ कुमार ने बताया कि देर शाम पूरे परिवार के साथ शिक्षक अरुण कुमार जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित घर से अपने मित्र के घर रामनगर फरसाही मिलीक गांव श्राद्ध कर्म में शामिल होने गए थे। पूरा परिवार श्राद्ध का भोज खाकर वापस बाइक से अपने घर लौट रहा था। कि तभी बनमनखी थाना क्षेत्र के रामनगर फरसाही मिलीक गांव के समीप तेज रफ्तार ओवरलोडेड ट्रैक्टर ने सामने से आ रही

बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। हादसा इतना जोरदार था कि न सिर्फ बाइक के परखच्चे उड़ गए बल्कि बाइक सवार मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक ड्राइवर कर रहे पति की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post