मीरगंज/रौशन राही
पूर्णिया। बिहार मैट्रिक बोर्ड के रिजल्ट आते ही जहां सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्रों के घर में मिठाईयां बंटी वहीं सामान्य अंक से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में खुशी की लहर देखी गई । नगर पंचायत मीरगंज से 100 से अधिक छात्रों ने 80 प्रतिशत अंक लाकर नगर वासियों का मान बढ़ाया । जिला टॉपर में नैंसी कुमारी ने 470 अंक लाकर अपने नाना नानी को थैंक्स कहा बोली बनूंगी डॉक्टर दरअसल नैंसी भवानीपुर से है अच्छी शिक्षा दीक्षा के लिए वह मीरगंज अपने नाना मोहन लाल साह के यहां से माध्यमिक विद्यालय मीरगंज में पढ़ते हुए जय माता रानी कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती थी ।
इस सफलता के पीछे नैंसी ने कोचिंग निदेशक गौरव कुमार गुप्ता को विशेष आभार व्यक्त किया है । वहीं के.नगर प्रखंड टॉपर में सरकारी शिक्षक रमेश कुमार राम के पुत्र प्रेम राज जो सिया मोहन उच्च विद्यालय सहरा के छात्र थे । उसने अपने माता - पिता व गुरुजनों को श्रेय देते हुए शिक्षक बनने की बात कहा । शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाने में जय माता रानी कोचिंग सेंटर के निदेशक गौरव कुमार गुप्ता एवं सौरभ कुमार गुप्ता के अलावा उनके संस्थान के शिक्षको की करी मेहनत से 30 छात्रों ने फस्ट डिविजन लाकर मीरगंज का मान बढ़ाया है । अधिक अंक लाने वाले छात्रों में चुलबुली कुमारी पिता अर्जुन साह 464 अंक, प्रियरंजन कुमार पिता उपेन्द्र राय 451 अंक,गौतम कुमार पिता रतन पासवान 445 अंक, अभिषेक कुमार 422 अंक, रमेश सोरेन 420 अंक, नीतीश कुमार पिता रतन ठाकुर 418 अंक,
प्रियांशु कुमार पिता गोनु चौधरी 416 अंक, नानक देव पिता निर्मल यादव 411 अंक, नीतीश कुमार पिता रामविलास महतो 407 अंक, करण कुमार पिता रूपचन यादव 406 अंक, मोहम्मद शमी पिता जमीरूल इस्लाम 402 अंक लाकर अपने माता पिता के साथ मीरगंज का नाम रौशन किया । सभी सफल छात्राओं के बीच कोचिंग निदेशक गौरव कुमार गुप्ता द्वारा फलदार पौधा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।