आग लगी से बचाव को लेकर अग्निशमन सेवा ने किया मॉक ड्रिल

धमदाहा/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया। अग्निशमन सेवा धमदाहा के द्वारा आग लगी से बचाव को लेकर आधा दर्जन से अधिक जगहों पर मॉक ड्रिल कर लोगों को जागरूक किया गया. नगर पंचायत मीरगंज के वार्ड नंबर 11 में कृष्ण जीविका दीदी एवं उच्च विद्यालय मीरगंज एंव उच्च विद्यालय रंगपुरा के स्कूली छात्रों तथा उच्च विद्यालय रुपौली एवं रुपौली की जीविका संगठन के साथ अग्निशमन सेवा धमदाहा कि टीम द्वारा आग लगी से बचाव को लेकर जागरूक करने के साथ-साथ मॉक ड्रिल भी किया।
 इस संबंध में फायर अधिकारी उमाशंकर तिवारी ने बताया कि जागरूकता अभियान के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं एवं जीविका की दीदीयों को बताया गया कि खाना बनाने के पश्चात गैस को चूल्हा से बंद करने के बजाय सीधे रेगुलेटर से बंद करना, फूस के रसोई घर के दीवार मिट्टी एवं गोबर का लेप की पुताई करना, थ्रेसरिंग के दौरान ट्रैक्टर का साइलेंसर फसल की दूसरी दिशा में के दौरान एंव एक ड्राम से अधिक पानी रखना, कम लोड वाले पलक में हेवी लोड पलक को लगाने से परहेज करना तथा आतिशबाजी को इन दिनों पूर्ण रूप से परहेज करना अथवा आतिशबाजी कम फायर वाले बुलेट को फोड़ना, रॉकेट को पूरी तरह से इन दोनों वंचित करना एवं फूस के घरों में खाना बनाने के दौरान कम से कम एक बाल्टी पानी साथ में रखना एवं हवन तथा अगरबत्ती पूजा पंडाल के बाहर जालना अनिवार्य है। ताकि आपातकालीन स्थिति में आग लगी घटना पर बचाव किया जा सके है. जागरूकता अभियान टीम में अग्निशमन सेवा के फायर अधिकारी उमाशंकर तिवारी की अगुवाई में सिपाही अमन आनंद, सूरज कुमार, दिलीप कुमार आदि शामिल थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post