पंचायत समिति की बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं पर की गई चर्चा

बरारी /सुमन कुमार 
कटिहार। बरारी प्रखंड कार्यालय सभागार मे पंचायत समिति सदस्य की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता बरारी प्रमुख नस्तारा खातुन ने किया बैठक मे उपप्रमुख रैनी कौर सासंद प्रतिनिधि चन्द्रमोहन सिंह विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी एम एल सी प्रतिनिधि राजीव कुमार भारती मुखिया कौशल किशोर यादव बीडीयो पूरण शाह सीओ ललन मंडल बीपीआरओ माधवेन्द्र कुमार पीओ सत्येन्द्र कुमार चिकित्सा प्रभारी डा मुशर्फ प्रबंधक एकलाख आदि अधिकारी और
 पंचायत के सभी मुखिया समिती मौजूद रहे बैठक मे वीडियो पूरण साह के संबोधन के उपरांत मनरेगा 15 वीं वित्त सष्टम  वित्त आयोग राजस्व एवं आपदा विभाग लोहिया स्वच्छ बिहार शिक्षा स्वास्थ्य कृषि आवास समाज कल्याण विभाग आदि पर चर्चा के उपरांत सीमित सदस्यों ने योजनाओं के चयन को लेकर चर्चा किया साथ ही बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी को लेकर जनप्रतिनिधियों ने विरोध जताया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post