धमदाहा/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया। यूं तो सभी जगहों पर ओवरलोडिंग गाड़ियों का चलाएं जाना आम बात है. परन्तु अनुमंडल क्षेत्र में अक्सर ओवर लोडिंग गाड़ी का उपयोग सरकारी अनाज की हेराफेरी में किया जा रहा है भवानीपुर एवं बड़हरा कोठी की ओर से आने वाली ओवरलोडिंग ट्रैक्टर एवं ट्रक को धमदाहा थाना के गेट के सामने से सड़क पर बेधड़क जाते हुए आम देखा जा सकता है. जबकि ओवरलोडिंग गाड़ियों के चलते कई बार सड़क पर बड़ी घटनाएं घटी है
बावजूद इसके आधा दर्जन से अधिक जगह पर पुलिस बैरिकेडिंग लगा होने के बाद भी ओवरलोडिंग गाड़ियों की आवाजाही पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ रहा है.और ना ही ऐसी गाड़ियों को रोके जाने को लेकर प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की तैयारी ही दिख रही है. हालांकि ओवरलोडिंग गाड़ियों की आवाजाही सबसे अधिक सुबह 3:00 बजे से लेकर 7:00 बजे के बीच होती है तो वहीं शाम के समय भी ओवरलोड इन गाड़ियों का परिचालन भी बेधरक होता है.