कटिहार। शुक्रवार को जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में कोढ़ा प्रखण्ड क्षेत्र में चल रहे नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी की जांच की गई। जिला पदाधिकारी के द्वारा जांच के लिए तीन सदस्यी कमेटी गठित की गई है। और जिला पदाधिकारी के द्वारा गठित तीन सदस्यी कमेटी के द्वारा जांच किया गया। जिसमें थाना अध्यक्ष आलोक राय, कुर्सेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी अमर लाल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार शामिल थे। जांच टीम के द्वारा कोलासी सहित गेड़ाबाड़ी बाजार एवं जुराबगंज में 20 नेदांनिक स्थापना की जांच की गई।
जिसमें न्यू बोर्न चाइल्ड केयर हॉस्पिटल, सत्यभामा नेत्रालय, राज पैथोलॉजी, जेएमबी होस्पिपल, पारस होस्पिटल, कल्याणी हॉस्पिटल, शंकर नर्सिंग होम आदि सामिल है। जांच के दौरान पारस व जेएमबी बंद पाया गया।जांच के दौरान कोढ़ा के गेड़ाबाड़ी व जुराबगंज में अवैध रूप से चल रहे पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सेंटर सहित एक्स-रे मशीन के संचालक के बीच अपरा तफरी का माहौल देखा गया। वहीं कई ऐसे एक्स-रे और पैथोलॉजी बंद कर संचालक फरार हो गये। हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार ने कहा कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर 20 संस्थान का जांच का आदेश दिया गया है। जांच प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को सौंप जाएगी।