एसडीएम ने हरिनाम अष्टायाम संकीर्तन का किया शुभारंभ

बरारी/ सुमन कुमार 
सिटीहलचल न्यूज़। बरारी के गाँधी ग्राम मे स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पवित्र माघी पूर्णिमा पर अष्टयाम संकिर्तन का आयोजन किया किया इसका शुभारंभ सदर एस डीएम आलोक चन्द्र चौधरी ने फीता काटकर किया । वहाँ मौजूद लोग काफी उत्साहित रहे जयश्रीराम जय बजरंगबली जय हनुमान के उद्घोष से पूरा बतावरण गुंज उठा । वही एसडीएम चौधरी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मंदिर पूजा ही आज के भागदौड भरी जिन्दगी मे मन की शान्ती और एकाग्रता का साधन है।
इस मौके पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष विकास यादव ने अंगवस्त्र देकर एसडीएम, सीओ, थाना प्रभारी को सम्मानित किया मौके पर अंचलाधिकारी मनीष कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा, मंदिर सचिव अजय कुमार , उपाध्यक्ष रमन मोदी, कोषाध्यक्ष उदय मेहता, गोपाल यादव उर्फ गोलू , भोला सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मस्कुर आलम, शिवपूजन पासवान, मनोज कुशवाहा, राजकुमार पंडित आदि समाजसेवी जनप्रतिनिधि स्थानीय नागरिक भारी संख्या मे मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post