खेरिया घाट के कटाव स्थल का जल संसाधन विभाग के केंद्रीय व राज्य के टीम ने लिया जायजा

कटिहार। कुरसेला प्रखंड के खेरिया घाट के कटाव स्थल का देर शाम मंगलवार को जल संसाधन विभाग के केंद्रीय व राज्य के टीम ने जायजा लिया। काटव स्थल पर जल संसाधन विभाग के अधिकारी व अभियन्ता ने नक्शा के द्वारा कटाव निरोधी कार्य करने तथा कटाव रोकने पर कार्य करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसमें अभियन्ताओ ने अपने-अपने कई सुझाव एक दूसरे को देकर कटाव रोकने पर विचार विमर्श किया। वहीं केंद्रीय व राज्य के टीम से कटाव स्थल का जायजा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने साफ बोलने से इनकार कर दिया।
 ग्रामीणों ने कहा कि बाढ़ के समय खेरिया घाट पर तेजी से कटाव होने लगता है । जिससे खेरिया ग्राम वासियों मे भय  का माहौल व्याप्त रहता है। जबकि कटाव स्थल से खेरिया गांव की दूरी मात्र 500 मीटर बची हुई है । वहीं किसानों की सैकड़ो एकड़ उपजाऊ जमीन भी गंगा और कोसी में समा चूका है।  अब गांव का भी अस्तित्व खतरे में पड़ता दिखाई पड़ रहा है। खेरिया ग्राम वासी शासन व प्रशासन से बाढ़ पानी के पूर्व  कटाव निरोधी कार्य करने की मांग करती है। जिससे लगभग 10 हजार की आबादी वाला गांव को कटाव से बचया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post