किराना दुकान लूटकांड का रूपौली पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया सफल उद्भेदन

 


 रूपौली /विकास कुमार झा 


पूर्णिया -कुर्सेला मुख्य मार्ग पर रूपौली सहनी टोला मोड़ के समीप किराना दुकानदार मिलन गुप्ता के दुकान में लूट की घटना का सफल उद्भेदन रूपौली पुलिस ने महज 48 घंटे में कर लिया है ।मामले के बावत रूपौली थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर अमजद अली ने बताया कि घटना की रात बुधवार को ही पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर धमदाहा एस डी पी ओ संदीप कुमार गोल्डी के नेतृत्व में मामले के सफल उद्भेदन के लिए एक टीम गठित की गई ।गठित टीम ने बिना समय गंवाए दुकान का सी सी टी वी के फुटेज के आधार पर सभी अपराधियो के कद काठी से इलाके के अपराधियों का पहचान शुरू किया ।


उसके बाद तकनीकी मदद और मैनुअली मदद से अपराधियो के ठिकाने पर छापेमारी शुरू किया ।पुलिस टीम ने  ग्वालपाड़ा सधवा टोला में ज्योतिष सिंह के घर पर छापेमारी किया ।जहाँ ज्योतिष सिंह का पुत्र अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया ।मौके पर ही अजय कुमार ने  घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया ।उसके बाद अजय के निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से   लूटे गए 15 हजार रुपये नगदी ,किराना दुकानदार मिलन गुप्ता का चेक बुक ,पेन कार्ड और मिलन गुप्ता की पत्नी का आधार कार्ड बरामद किया।साथ ही घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की पल्सर बाइक भी बरामद किया ।उसके बाद अजय के निशानदेही पर पुलिस ने अन्य पांच अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया।हालांकि फिलवक्त अजय को छोड़  घटना में शामिल सभी पांचों अपराधी फरार है ।गिरफ्तार अपराधी अजय ने गत वर्ष मार्च महीने में कुर्सेला थाना क्षेत्र में एक लूट की घटना को अंजाम दे चुका है ।जिसमे कुर्सेला पुलिस ने अजय को एक अन्य अपराधी के साथ ढाबा सुतारा के समीप हथियार सिहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।कुछ माह पहले ही अजय कटिहार जेल से बेल पर बाहर आया था ।

।छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अमजद अली के साथ अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ,एस आई सुष्मिता कुमारी ,परि एस आई अभिषेक कुमार सिंह ,परि एस आई उज्ज्वल कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे ।मौके पर रूपौली थानाध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि फिलवक्त गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है ।जल्द ही घटना में शामिल सभी अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post