राहुल गाँधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर जनजागरण

अमौर/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत अमौर युवा संगठन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा खारी महिनगांव पंचायत के खारी हाट में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया । जिसका अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड युवा अध्यक्ष सादाब आलम के द्वारा किया गया। बैठक के दौरान सांसद डाक्टर जावेद आजाद ने बताया कि आज हमारे राहुल गांधी जी के  द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संकल्प लिए हैं ।  
उनकी यात्रा को सफल बनाने का कार्य हम लोगों को करना है हमे लड़ाई लड़ना है। उंन्होने कहा कि भाजपा देश में युवाओं को बेरोजगारी के आग झोंकने कि काम किया है इसको हटाने के लिए हम लोगों को एक साथ होना है। साथ ही उन्होंने इस मुहिम में शामिल होकर अधिक से अधिक जनता और कार्यकर्ता को 29 जनवरी किशनगंज में  राहुल गांधी जी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में आ रहे हैं उसमें भाग लेने कि अपील किया गया। 
बैठक के दौरान मुखिया अरशद हुसैन संजीर आलम सांसद प्रतिनिधि जिला सचिव मोहम्मद तूफान आलम, अमजद आलम गुलाम रब्बानी,  समिति  महमूद  आलम, सरपंच इफ्तेखार आलम, सज्जाद आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post