बायसी से मनोज कुमार
बायसी पूरब चौक पेट्रोल पंप में हार्ट अटैक से बस चालक की हुई मौत ।बस के खलासी विकास कुमार ने बताया कि यूपी बोर्डर से पैसेंजर को लेकर सिल्लीगुड़ी पैसेंजर को छोड़ कर वापस बनारस के लिए बस जा रही थी । चालक को झपकी आने पर बायसी थाना क्षेत्र के इंडियन पेट्रोल पंप पर गाड़ी लगा दिया गया । वहीं चालक और उप चालक बस में सोने लगे।तभी चालक के सीने में तेज दर्द होने के कारण अपने साथी विकास कुमार को आवाज देकर जगाया. उपचालक आकर देखा तो चालक के मुंह से खून की उल्टी हो रही थी।
आनंद फानन में पेट्रोल पंप के कर्मचारी एवं ट्रक ड्राइवर की सहायता से चालक को निजी अस्पताल ले जाया गया ।जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने मामले की सूचना बायसी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया । प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना बस रजिस्टर संख्या यूपी 65 एच टी 0431के मालिक एवं बस चालक रोहित कुमार सिंह पिता वीर बहादुर सिंह साकिन कज्जकपुरा कोनिया जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश के परिजनों को दे दी गई है।प्रथम दृष्टिया हार्ट अटैक से मौत होना प्रतीत हो रहा है।