संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक चालक की हुई मौत, ग्रामीणों में फैली सनसनी

 

किशनगंज /सिटिहलचल न्यूज़

संदिग्ध परिस्थितियों में एक ट्रक चालक की मौत का मामला प्रकाश में आया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक चालक एलपीजी गैस की गाड़ी लेकर  पोठिया प्रखण्ड अंतर्गत दामलबाड़ी बाजार स्थित अब्दुल बासित एचपी गैस ग्रामीण वितरक गोदाम पहुंचा था। जहा मंगलवार सुबह ट्रक के केबिन से उसका शव बरामद हुआ है


स्थानीय लोगो को घटना की जानकारी जैसे ही हुई मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।  बताया जा रहा है कि एचपी गैस एजेंसी द्वारा लोड गैस सिलेंडर की गाड़ी लेकर वाहन चालक देर रात को आया था और गोदाम के सामने गाड़ी खाड़ा कर  गाड़ी के अंदर ही ड्राइवर सो गया था। सुबह नौ बजे के करीब जब गोदाम का कर्मी गोदाम खोलने आया तो गाड़ी के अंदर ड्राइवर को सोता देखकर ड्राइवर को आवाज लगाई लेकिन ड्राइवर नहीं उठा

घटना की सुचना पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष सुनील कुमार की दी गई। सुचना मिलते ही पहाड़कट्टा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post