के.नगर/कुमोद पासवान
पूर्णियाँ: के.नगर प्रखंड अंतर्गत जगनी पंचायत के कटाहा गांव में स्वच्छता मिशन के तहत साफ सफाई आर्थिक सामाजिक शारीरिक महत्व पर चर्चा किया गया. स्वच्छता पर्यवेक्षक किशोर कुमार ने महादलित समुदाय के बीच कटाहा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर जानकारी देकर जागरूक किया.उन्होंने कहा स्वच्छता के प्रति खास कर महिलाओं को जागरूक रहना चाहिए
सरकार भी इस दिशा में विशेष अभियान चलाकर लोगों को प्रोत्साहित और जागरूक किया जाता है. स्वच्छता से स्वास्थ्य प्रतिष्ठा विषय पर विस्तार से ग्रामीण समुदाय को लोगों को बताया. महादलित बस्ती में शौचालय की सर्वे की भी क्या जा रहा है. लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित कर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत हर घर से सूखा एवं गीला कचरा प्रतिदिन पेडल रिक्शा के साथ स्वच्छता कुर्मी के माध्यम से उठाव क्या जाता है
विभाग के निर्देश पर 30 रुपैया लेने की बात को ग्रामीणों को बताया. बैठक में उपस्थित जीविका समूह रीता देवी सोनी देवी पूजा देवी फूल कुमारी सीता देवी, स्वछता कर्मी कुन्दन कुमार, शंकर ऋषि, बरुन किशोर,महेश कुमार, शामिल रहे।