पूर्णियाँ/प्रतिनिधि
आज छात्र जदयू के शिष्टमंडल के द्वारा पूर्णियां कॉलेज पूर्णियां के नव नियुक्त प्रधानाचार्य डॉ० सम्भु लाल वर्मा जी को पदभार ग्रहण करने पर एवं महिला कॉलेज की नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉ० रीता सिन्हा जी को प्रभार ग्रहण करने पर कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर स्वागत करते हुए बधाई दिया
मौके पर छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष माणिक आलम ने कहा की डॉ संभु लाल वर्मा जी को पूर्णियां कॉलेज पूर्णियां के प्रधानाचार्य बनने से उम्मीद है की यहां छात्रों की समस्या दूर होगी कॉउंटर के साथ साथ क्लास रूम में भी छात्रों को बेहतर सुविधा मिलेगी वही माणिक आलम ने कहा कि पूर्णियां महिला महाविद्यालय में डॉ० रीता सिन्हा जी पूर्व में भी प्रधानाचार्या रही हैं तो यहां की कमियां को अच्छी तरह जानती हैं हमे उम्मीद है कि दोबारा यहां की प्रधानाचार्या बनने के बाद सभी कमियां को दूर करेंगी साथ ही कैंपस का वातावरण को स्वच्छ सुंदर बनाने का भरपूर प्रयास करेंगी
माणिक आलम ने कहा कि दोनों कॉलेज पूर्णियां विश्वविद्यालय का मत्वपूर्ण व सर्वश्रेष्ठ कॉलेज हैं यहाँ बेहतर सुविधा हो छात्र छात्राओं को होने वाले समस्याओं से निजात मिले यही हमलोगों का आग्रह है।छात्र जदयू के शिष्टमंडल में छात्र नेता आशीष आनंद,राजा मेहता,साजन कुमार सोनू मेहता सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।