सांसदों के निलंबन से नाराज विपक्षी दलों ने जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन

  

किशनगंज /सिटिहलचल न्यूज़

संसद से विपक्षी दलों के सांसदों को निलंबित किए जाने के बाद देश की राजनीति गर्म हो चुकी है ।उसी क्रम में शुक्रवार को सीमावर्ती किशनगंज जिले में इंडी गठबंधन में शामिल दलों के द्वारा जनता दल यूनाइटेड कार्यालय से जुलूस निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया गया। मालूम हो की जेडीयू कार्यालय से निकली जुलूस गांधी चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई


जहा नेताओ के द्वारा लोगो को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा गया ।इस मौके पर जेडीयू जिला अध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कहा की सांसदों को जिस तरह से निलंबित किया गया वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।वही राजद जिला अध्यक्ष कमरूल हुदा ने कहा की घटक दलों के सभी नेताओ की अगुआई में विरोध मार्च का आयोजन किया गया है

उन्होंने कहा की अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में जरा भी नैतिकता है तो उन्हे इस्तीफा दे देना चाहिए ।इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली उर्फ चिंटू,सरफराज खान,गुड्डू सरफराजी, शमशीर अहमद उर्फ दारा,शाहिद रब्बानी,बुलंद अख्तर हाशमी,प्रह्लाद सरकार,मनोज जैन , कमाल अंजुम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post