पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज 40 मामलों की सुनवाई की गई l जिसमे 12 मामलों का निष्पादन किया गया। वही 8 मामले में सुलह करा दिया, चार मामलों में सूलह नहीं होने कारण सुझाव दिया गया की थाना अथवा न्यायालय से अपना फैसला करले।चंपानगर थाना की एक बहू की शिकायत थी कि उसके भैसुर ने उसके ऊपर जलता हुआ संठी फेक दिया, जिस कारण उसकी साड़ी जल गई। महिला ने बताया की जब वह आंगन में झाड़ू लगा रही थी तभी धान उबालने के लिए उसकी सास चूल्हे में आग लगाकर धान उबाल रही थी lबहू ने थोड़ा रुकने के लिए कहा तो सास गाली गलौज देने लगी l बहू इस बात की शिकायत अपने भैसुर से की किंतु भैसुर मां की पक्ष को लेकर चूल्हे से जलता हुआ संठी बहु पर फेंक दिया
वहीं जरा सी बात पर झगड़ा बढ़ते हुए मामला पूर्णियाँ एसपी के पास जा पहुँचा। वही मामला पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में पहुँचा, जहां बहु सास के साथ रहने के लिए तैयार नहीं थी l दोनों को अलग-अलग रहने की सलाह दी गई lमामला को सुलझाने में केंद्र के सदस्य ललिता कुमारी पुलिस निरीक्षक अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक रविंद्र शाह जीनत रहमान प्रमोद जायसवाल ने अहम भूमिका निभाई l वही बरहरा कोठी थाना के एक लड़का की यह शिकायत थी उसकी शादी 7 साल पहले मुरलीगंज की एक लड़की के साथ हुई थी। इन 7 साल में उसे तीन संतान हुआ। वही तीनों संतान को छोड़कर उसकी पत्नी अपने प्रेमी संग फरार हो गई। साथ ही घर का जेवर और रुपये भी साथ ले गई। अब बच्चें उसके बिना तड़प रहे है, किसी तरह मैं माँ और बाप दोनो का प्यार दे रहा हूँ और पालन पोषण कर रहा हूँ
वही जब मामला पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा तो महिला को नोटिस देकर केंद्र में बुलाया गया। जहाँ महिला ने केंद्र को साफ कह दिया कि वह आने पति के साथ नहीं बल्कि प्रेमी के साथ ही रहेगी, क्योंकि आई लव हीम.... वही केंद्र ने लड़की को काफी समझाने का प्रयास किया और 3 बच्चों की दुहाई भी दी, मगर लड़की अपने प्रेमी के लिए 3 बच्चों को भी छोड़ने को तैयार थी।जिसके बाद केंद्र ने पति को न्ययालय के शरण मे जाने की सलाह दी। वही केंद्र के समक्ष तीनो बच्चा माँ माँ पुकारते रहा मगर महिला अपने प्रेमी संग हाथ मे हाथ डालकर चली गई।