आमगाछी एवं धुरपैली पंचायत के पैक्स में किसानों के द्वारा धान की बिक्री शुरू

अमौर/सनोज

पूर्णियाँ:अमौर प्रखंड क्षेत्र के आमगाछी एवं धुरपैली पंचायत के पैक्स में धान की अधिप्राप्ति शुरू होने से किसानों में उचित मूल्य मिलने कि आश जगी है। जिससे किसानों में हर्ष का माहौल बना हुआ है बीसीओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि धान की अधिप्राप्ति विभिन्न पंचायत में चल रही है, जहां किसानों को 2183 रुपए का समर्थन मूल्य पर प्रति क्विंटल के दर से धान खरीद की जा रही है। धुरपैली पंचायत पैक्स भवन में किसानों में डोमर विश्वास कृपानंद मंडल अरुण विश्वास पंचानंद विश्वास सुबोल विश्वास प्रकाश विश्वास ने बताया कि हम लोगों को उचित मूल्य पर धान के अधिप्राप्ती हो रही है


धान की अधिप्राप्ति होने से एवं उचित मूल्य मिलने पर सहुलियत होगी, हम किसान जो ओनै-पौने दामों में फुटकर दूकानों में बेच रहे थे वह अब हमलोगों को छुटकारा मिला है। पैक्स द्वारा धान की खरीदारी करने से किसानों को उचित मुल्य तो मिलेगा ही बिचौलियों से बचाव होगा किसानों का शोषण नहीं होगा, भुगतान भी समय पर ही किया जाएगा साथ ही बीसीओ राजेन्द्र कुमार ने बताया कि धान की अधिप्राप्ति  सभी किसानों से शुरू कर दी गई है

विभिन्न पंचायत में 12 दिसंबर से अधिप्राप्ति चल रही है। किसान द्वारा धान अपने समर्थन मूल्य पर बेच रहे हैं ‌ । किसान इससे खुश नजर आ रहे हैं, 80% लोग खेती पर निर्भर है, इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष मोo माजीद आलम एवं इमरान आलम ने किसानों से अधिक से अधिक धान पैक्स में बेचने के अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post