बिजली शाॅट सर्किट से लगी भीषण आग लाखों की संपत्ति राख

 

जानकीनगर/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ: नौलाखी पंचायत के वार्ड एक में रविवार के दोपहर करीब एक बजे दिन में अचानक बिजली शाॅट सर्किट होने से भीषण आगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया। देखते हीं देखते आग में 8 लोगों का घर, चुरामिल सहित सब कुछ जलकर राख हो गयी। स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत  के द्वारा आग पर काबू पाया गया


शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लगभग आठ व्यक्ति का घर जल गया है जिसमें चुरा मिल का एक मशीन मसाला वाला जल के राख हो गया घर का एक भी समान नहीं बचा है घटना स्थल नौलखी बोरा रही वार्ड नंबर 1 बोरारही हाई स्कूल के सामने का घटना है विकास कुमार वर्मा अजय कुमार वर्मा दशरथ मंडल महेंद्र मंडल सतीश मंडल लक्ष्मण मंडल बोकू ऋषि देव उपेंद्र मंडल

मौके पर जन अधिकार पार्टी जिला सचिव पंकज कुमार यादव जा पंचायत अध्यक्ष विजेंद्र यादव सरपंच युवा अध्यक्ष रमेश यादव धीरज मंडल बंटी कुमार राम सुंदर मंडल राजेंद्र ऋषि देव पंचायत के वर्तमान मुखिया संजय कुमार यादव पूर्व मुखिया श्यामल्या मंडल प्रदीप मंडल एवं समस्त पंचायत वशी  ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post