पीजी के छात्रा की संदिग्ध अवस्था में शव बरामद, लॉज संदेह के घेरे में

 


पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

के.हाट थाना क्षेत्र के लॉ कॉलेज के पास एक अवैध लॉज से एक छात्रा का शव बरामद हुआ है। छात्रा का शव उसके कमरे से अचेत अवस्था मे मिला है, जिसके मुँह और कान से खून निकल रहा था। मृतिका की पहँचान रुपौली बहदुरा निवासी सुधीर कुमार साह की 25 वर्षीय पुत्री रश्मि कुमारी के रूप में की गई है। मृतिका के पिता ने बताया की उसकी बेटी लॉ कॉलेज के पास लॉज में रहकर पीजी की पढ़ाई कर रही थी। सुबह लॉज संचालक अविनाश कुमार झा ने फोन कर कहा कि आपकी बेटी गिरकर घायल हो गई है। मृतका के पिता ने बताया कि रुपौली से आने में एक घंटा उन्हें लगेगा और लॉज संचालक को अस्पताल ले जाने को कहा, मगर लॉज संचालक ने कोई मदद नहीं की। वही मृतक के पिता ने पूर्णियाँ में रह रहे अपने रिस्तेदारो को फोन किया तब उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया


वही घटना के बारे में कोई भी कुछ बोलने से परहेज कर रहा है। तीन मंजिला इस लॉज में लड़के और लड़की दोनों रहते है। लॉज का किसी भी प्रकार का निबंधन नही है। वहीं लॉज संचालक अविनाश झा का कहना है कि सुबह जब वे लड़की के कमरे के तरफ गए तो रश्मि घर मे गिरी हुई थी, देखने के बाद वह मृत पाई गई


वहीं आपको बता दे कि तीन मंजिला इस लॉज में लड़के और लड़की दोनों रहते है। लड़की को मृत अवस्था मे सबसे पहले लॉज संचालक ने ही देखा था और कमरा खुला हुआ था। वही घटना की सूचना पर के.हाट पुलिस पूर्णियाँ मेडिकल कॉलेज पहुँचकर लड़की के पिता का बयान लिया और पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है। वहीं पुलिस कई बिंदुओं पर जाँच शुरू कर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post