अज्ञात वाहन के ठोकर से साइकिल सवार घायल

कुरसेला/सिटिहलचल न्यूज़

कटिहार: कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 सड़क पर सोमवार की संध्या साइकिल सवार युवक को अज्ञात वाहन के ठोकर मार कर मौके से समेली की ओर फरार हो गया


मिली जानकारी के अनुसार बालू टोला  खेरिया  गांव के नारद कुमार 25 वर्षीय साइकिल से घर जा रहा था कि कुरसेला से समेली की ओर जा रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार कर फरार हो गया


वहीं साइकिल सवार युवक सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो सड़क पड़ा रहा। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी। जनकारी पर पहुंची पुलिस ने युवक को स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने युवक का प्रथामिक उपचार किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post