ट्रांस्फार्मर का तार बदलने के दौरान करंट लगा बिजली मिस्त्री झुलसा



भवानीपुर/बमबम यादव


भवानीपुर नगर पंचायत के भवनदेवी टोला में ट्रांसफार्मर का तार बदलने का काम चल रहा था इसी दौरान बिजली आ जाने से मिस्त्री झुलस गया साथ मे काम कर रहे साथियों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर इलाज के लिए लाया गया ,घायल का पहचान रामकुमार घर पोठिया जिला कटिहार का निवासी के रूप में पहचान हुए हैं।



सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णियां  रेफर किया गया।ट्रांस्फार्मर के पास मिस्त्री के साथी  ने बताया कि बिजली कटने की जानकारी ग्रिड को दे दिया गया था फिर पुनः बिना बताए कैसे बिजली आया इसका जानकारी नही है। 



इस संबंध में कनीय अभियंता विपुल कुमार ने बताया कि एजेंसी के द्वारा काम करवाया जा रहा है, करंट लगने की जानकारी हमको नही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post