कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभा कक्ष में प्रथम दिवस के कार्य समापन उपरांत कार्य कर रहे सभी पर्यवेक्षको के बीच संध्याकालीन समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य ने किया इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम में आने वाली समस्या निदान के लिए उपस्थित पर्यवेक्षको से विस्तार पूर्वक चर्चा की साथ ही त्वरित समस्या निदान के लिए आवश्यक निर्देश दिया। ।
वैठक में मौजूद डबल्यूएचओ मोनिटर संजय कुमार व बीएमसी शमयारा प्रवीण ने सभी पर्यवेक्षको को निर्देश देते हुए बताई की माइक्रोप्लान के अनुसार संबंधित दलों को अपने अपने कार्य क्षेत्रों में पर्यवेक्षक अपने दलों से कार्य आरंभ करवायें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने इस दौरान सभी पर्यवेक्षको को कहा की खासकर नवजात शिशु को ध्यान में रखते हुए एक भी घर न छुटने के साथ एक भी बच्चे दवा पीने से वंचित न रहे साथ ही इट भट्टे व मखाना फोरी में भी बच्चे को खोज करते हुए शत् प्रतिशत दवा पिला कर प्रतिरक्षण करना है ।
बाल विकास परियोजना अधिकारी मनिषा ने इस दौरान पोलियो अभियान कार्यक्रम में शामिल सेविका से संबंधित समस्या निदान के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से जायजा लिया वहीं इस मौके पर एल एस सोनम कश्यप , गायत्री व अन्य पंचायतों के पर्यवेक्षक मौजूद थे।