पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
शनिवार को छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रोफेसर मरगूब आलम से मुलाकात कर छात्र छात्राओं के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। सौरभ कुमार ने कहा कि बीएड , पीजी,यूजी एवं अन्य वर्गों का कई सत्र समाप्त हो चुका है लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा अभी तक मूल प्रमाण पत्र छात्र - छात्राओं को नहीं दिया गया है ,जिसके कारण कि जिन छात्र छात्राओं को मूल प्रमाण पत्र का जरूरत है, वे छात्र-छात्राओं अपने मूल प्रमाण पत्र लेने को लेकर के पूर्णिया विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहे हैं। सौरभ कुमार ने पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2023-2025 का शीघ्र ही मेरिट लिस्ट जारी करने का मांग किया है ।
सौरभ कुमार ने कहा कि अधिकांश दिनों तक सत्र 2023 -2025 में पीजी में नामांकन करवाने को लेकर के ऑनलाइन नामांकन आवेदन फॉर्म भरने को लेकर के छात्र-छात्राओं को मौका मिला है लेकिन इस और भी ध्यान रखना होगा कि पीजी सेशन विलंब चल रहा है या नहीं चल रहा है। सौरभ कुमार ने कहा कि पीजी सत्र 2021-2023 फर्स्ट सेमेस्टर एवं सेकंड सेमेस्टर के अंक पत्र पीजी डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राओं को नहीं दिया गया है। सौरभ कुमार ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के पदाधिकारी तो राजभवन और उच्च शिक्षा विभाग में बैठक में तो जाते हैं लेकिन सीमांचल क्षेत्र में छात्रावास का मुद्दे को नहीं उठाते हैं जो कि चिंताजनक है।
सौरभ कुमार ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के पदाधिकारी को भी राजभवन के साथ-साथ बिहार सरकार के पास सभी महाविद्यालय में जिन में महाविद्यालयों में छात्रावास नहीं है ,उन महाविद्यालय में छात्रावास बनवाने को लेकर के आवाज उठाना चाहिए लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय के पदाधिकारी छात्र छात्राओं के हितों के लिए आवाज नहीं उठाते हैं।