डीएम व एसपी कटिहार ने थाना अध्यक्ष आलोक राय को बिहार में पुर्ण शराब बंदी की उपलब्धियों को लेकर किया सम्मानित



कोढ़ा शंभु कुमार 


आदर्श कोढ़ा थाना के थाना अध्यक्ष आलोक राय को कोढा थाना क्षेत्र में बिहार राज्य में पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून के तहत लगातार शराब तस्करों के  विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की उपलब्धियों को लेकर कटिहार के जिलाधिकारी रवि प्रकाश व  आरक्षी अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने सम्मानित किया है।


आपको बताते चलें कि कोढा थाना क्षेत्र में नशा मुक्ति को लेकर आमजनों के बीच थाना अध्यक्ष ने जागरुकता के साथ शराब बंदी को लेकर अपार सफलता अर्जित की है जिसके उपलक्ष्य में उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर डीएम व एसपी ने सम्मानित किया।वहीं दुसरी तरफ बिहार राज्य में पूर्ण शराब बंदी के तहत अब तक अर्जित सफलता को लेकर मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह, पुर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा डोमन चौधरी  वार्ड पार्षद धर्मवीर चौधरी उर्फ पिंटू,राजद नेता धीरेन्द्र मेहता ,

जदयू जिला उपाध्यक्ष सह मुखिया बासगाढा प्रीतम देवी, जदयू नेता मनोज ऋषि, समाजसेवी नारायण भगत उर्फ टिनू भगत , महामंत्री रमन झा,व अन्य जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, प्रबुद्धजनों ने थानाध्यक्ष को बधाई दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post