धान की पराली खेत मे नहीं जलाने को लेकर किया गया जागरूक



अमौर/सनोज

पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड क्षेत्र के तियरपाड़ा पंचायत में एकदिवसीय किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्षता मुखिया नैयर आलम के द्वारा किया गया। जिसका नेतृत्व खेमचंद जयसवाल किसान सलाहकार द्वारा किया गया। चौपाल में किसान एवं जनप्रतिनिधी लोगों ने भाग लिए ।


किसान चौपाल के दौरान किसान सलाहकार खेमचंद जयसवाल  ने उपस्थित किसानो को संबोधित करते हुए बताया कि खेतों में रबी खेती करने के लिए सबसे पहले धान के पराली को नहीं जलाना है । पराली जलाने से वायु प्रदूषण होती है । साथ ही खेतों कि पैदावार कि क्षमता कम हो जाती है। जिसे पैदावार घट जाता है। साथ ही इन्होंने बताया कि बीज को लगाने से पहले खेतों में  उपचार करा लेना चाहिए । जिससे  पैदावार ढंग से होगा और पौधा की भी वृद्धि होगी। जिससे कीड़े का प्रभाव कम होगा, जिससे अच्छी पैदावार होगी । साथ ही मिट्टी की जांच के संबंध में किसानों को बताया कि मिट्टी जांच कर ही खेतों में बुआई करना चाहिए और ऑर्गेनिक खेती से जैविक खेती करने के लिए जोर देते हुए बताया कि  खेतों के फसल में उर्वरक की उपयोग कम किया जाए।

वर्मी कंपोस्ट का उपयोग ज्यादा से ज्यादा किया जाए, जिससे फसल की अच्छी पैदावार होगी। और क्षमता भी बढ़ेगी। उर्वरक उत्पादक क्षमता अधिक बढ़ेगी। साथ ही इन्होनें किसानो को केसीसी लोन के संबंध में विशेष जानकारी देते हुए बताया कि खेती करने के लिए कम ब्याज पर बैंकों से खेती करने के लिए लोन कि अच्छी सुविधा है।   किसान को समय पर केसीसी लोन देकर अधिक से अधिक खेती कर सकते हैं इस अवसर पर  मुखिया नैयर आलम उपमुखिया बाबुल पंचायत समिति सदस्य सरफराज आलम आशिक आलम इश्तियाक आलम कलीम गुड्डु अफरोज व सैकड़ो किसान मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post