संबंध बनाने से इंकार करने पर महिला की हत्या 2 आशिक गिरफ्तार



मीरगंज/सिटिहलचल न्यूज़


पूर्णियाँ: मीरगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मीरगंज वार्ड नंबर 11 के फुलटोला आदिवासी गांव में अहले सुबह एक 42 वर्षीय महिला की कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि मृत महिला के पति की मौत वर्षो पूर्व हो गई थी जिसके बाद मसोमात महिला को चाहने वाले आशिक महिला पर बारी बारी से मजबूरी का फायदा उठाने लगे ।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृत मसोमात महिला को एक पुत्री एवम एक पुत्र है । पुत्री की शादी करा दिया गया , वहीं एक पुत्र है जो रोजगार की खोज में अंतराज्य में मजदूरी करता है । इधर मसोमात महिला मजदूरी कर जीवन यापन कर रही थी । घरेलू तंगी के कारण घटना से दो दिन पूर्व पालतू पशु बेचा था। वार्ड पार्षद प्रेम लाल टुड्डू ने घटना को एक फूल दो माली से जुड़ा हुआ बताया , श्री टुड्डू के अनुसार  गुरुवार को अहले सुबह करीब 5 बजे पड़ोसी सिरफिरा  आशिक आए जो मसोमात महिला के  साथ शारीरिक संबंध बनाना चाह रहा था । इंकार करने के बाद सिरफिरा आशिक ने आवेश में आकर सयनकक्ष में रखे धारदार कुल्हाड़ी लेकर शरीर पर वार किया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई ।  गांव वालो ने  दोनों आशिकों के शरीर पर खून के छींटे देखकर घबरा गए एवं वार्ड पार्षद को सूचना दिया जिसके बाद मीरगंज पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचकर शव को शिनाख्त कर धारदार हथियार को कब्जे में लेकर दोनो हत्यारों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया ।

हत्यारे की पहचान परोस के  भगवत हेंब्रम एवम संजय टुड्डू के रूप में हुआ है।  इधर धमदाहा डीएसपी संदीप गोल्डी ने घटना को प्रेमप्रसंग से जुड़ा हुआ बताते हुए कहा कि दोनो अपराधी को जेल भेजा जा रहा है ।  घटना में उपयोग किए हथियार की जांच एफएसएल की टीम द्वारा की जा रही है। इधर पास के गांव से पहुंची बेटी दामाद का रो - रोकर बुरा हाल था, घटना के पश्चात पूरे गांव में मातम पसरा हुआ दिखा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post