पूर्णियाँ/राजेश यादव
पूर्णिया जिले पूर्णिया पूर्व प्रखंड के कबैया पंचायत में बीडीओ अमित आनंद एमओ आदित्य कुमार की उपस्थिति में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते उपस्थित लोगो को जानकारी दी,
वही जनसंवाद के दौरान शिकायत को सुनकर त्वरित कारवाई भी की जा रही है। उन्होंने लोगों को सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपना भरण पोषण के साथ साथ आत्मनिर्भर होने के बात की गई
,वही ग्रामीणों द्वारा डीलरों की अनाज कटौती की शिकायत पर एमओ आदित्य कुमार ने ग्रामीणों की बात को बारीकी सूना एवं डीलरों पर कार्यवाही की बात कही साथ ही ग्रामीणों की सबसे बड़ी समस्या, राशन कार्ड बनाने की जानकारी विस्तारपूर्वक दिया।