कुख्यात चोर चंदन यादव 24 मोबाइल के साथ गिरफ्तार



मीरगंज/ सोनू कुमार झा


पूर्णियाँ: मीरगंज थाना क्षेत्र अधीन नगर पंचायत मीरगंज के कुख्यात चोर चंदन यादव पिता बौकू यादव को 24 मोबाइल के साथ  गुरुवार को आखिरकार पुलिस के  हत्थे चढ़ गया । सूत्रों के मुताबिक चंदन यादव विगत कुछ वर्षों से चोरी व छोटी बड़ी घटना में अपना लोहा मनवा चुका था । पुलिस को चकमा देना उसके लिए आम बात हो गई थी ।


परंतु मीरगंज थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार ने आखिरकार चंदन यादव को उसके द्वारा चोरी की गई 24 मोबाइल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । एवम बिना देर किए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया । चंदन यादव के जेल जाने से जहां क्षेत्र में शांति हैं वही मीरगंज प्रशासन की लोग खूब जमकर तारीफ कर रहे ।

मीरगंज पुलिस की एक के बाद एक कामयामी से पूरा नगर सुकून महसूस कर रहा । इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्ट अरविंद कुमार ने बताया अपराधी नुका छिपी का खेल बंद कर दे । क्योंकि पुलिस अब पहले से चार गुना चौकने हैं । गलत करने वालों की अब खैर नहीं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post