बरहकोना में 28 एवम 29 अक्टूबर को होगी संतमत सत्संग

 


मीरगंज/रौशन राही

पूर्णियाँ: नगर पंचायत मीरगंज के बरहकोना गांव होने वाली दो दिवसीय सत्संग 28 और 29 अक्टूबर को होना तय हुआ है ।  कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है। वही स्थानीय निवासी सह जदयू प्रदेश सचिव सह आयोजक कर्ता सुनिल सिंह ने बताया की इस कार्यक्रम में कई जिले से संतमत के महात्मागण आऐगे एवं कार्यक्रम को अमृतमय प्रवचन से सफल करेंगें । सतसंग को लेकर तैयारी इतनी अच्छी की गई है की आस पास के सैकड़ो गांव से हजारों की संख्या में स्त्संगप्रेमी  सत्संग का आनंद उठायेगे ।  जदयू नेता सुनील सिंह  ने कहा कि कलियुग में मोक्ष पाने का एक मात्र उपाय सत्संग है


।  क्योंकि अंगुलिमाल जैसे खतरनाक डाकू भी गुरु की वाणी सुनकर  धन्य हो गए । डाकू वाल्मीकि महर्षि नारद से सतसंग सुनकर रामायण जेसी महान धार्मिक ग्रंथ की रचना किया । सतसंग मानव को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का  सबसे  सरल साधन है ।  सत्संगप्रेमियों से आग्रह करते हुए कहा है की  संतमत सतसंग में काफी संख्या में आइए भंडारा में महाप्रसाद के साथ  गुरु की अमृतमय वाणी सुनकर जीवन को धन्य करे ।

  मौके पर आयोजन कर्ता में संतोष महतो,राजू महलदार, शिबू महलदार, बालो यादव,प्रदीप यादव ,लाला प्रसाद सिंह, राजू कुमार, मिठ् कुमार, चंदन मंडल,  समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post