चोरी के एक बाइक व एक बैटरी के साथ दो गिरफ्तार, भेजा जेल



कोढ़ा/शंभु कुमार 


कोढ़ा पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर गेड़ाबाड़ी पेट्रोल पंप के नजदीक के एक मकान से चोरी की एक बाइक एवं एक बैटरी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। गिरफ्तार दोनों आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है। कोढ़ा थाना अध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दो लड़का गेड़ाबाड़ी पेट्रोल पंप के नजदीक आयुष कुमार के मकान में किराए पर रहता है तथा दोनों अपने पास चोरी का मोटरसाइकिल और टावर का बैटरी रखा हुआ है।


सूचना मिलते ही सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई है हेतु गेड़ाबाड़ी पेट्रोल पंप के नजदीक एन एच 31 के किनारे स्थित आयुष कुमार के मकान के पास पहुंचे तथा गुप्त सूचना के अनुसार रह रहे कमरे में छापामारी किया गया तो दो व्यक्ति अपने रूम से निकाल कर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से दोनों व्यक्ति को कब्जे में ले लिया गया तथा नाम पता पूछा गया तो वे अपना नाम सौरभ कुमार ग्राम मंझावे, थाना जमुई जिला जमुई व अजीत कुमार ग्राम कुमार थाना सिकंदरा जिला जमुई बताएं। थाना अध्यक्ष ने आगे बताया कि सौरभ कुमार के पास से चोरी का एक बाइक तथा अजीत कुमार के पास से एक चोरी का बैटरी बरामद हुआ।

बरामद सामान के संबंध में उक्त दोनों पकड़ाये व्यक्ति से कागजात का मांग किया गया तो कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया। दोनों ने बताया कि हम लोग टावर पर काम करते हैं। वहीं से बैटरी चुरा कर लाए हैं और ब्लैक में बेच देते हैं। मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ किया गया तो बताया कि मोटरसाइकिल भी चोरी का खरीदे हैं। तत्पश्चात उक्त सभी सामानों का विधिवत जब्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया तथा दोनों आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्याय की रस्त में कटिहार भेज दिया। इस छापेमारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक राम बहादुर शर्मा एवं सशस्त्र बल आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post