तीसरे दिन भी सहगौरा स्कूल में लटका रहा ताला , प्रसाशन की बात भी नहीं माने आक्रोशित

 


भवानीपुर/बमबम यादव

पूर्णियाँ: भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़हरी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सहगौरा (हरदीकोल) से एक अच्छे शिक्षक के प्रतिनियोजन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । विद्यालय के अच्छे शिक्षक के अन्यत्र तबादले से आक्रोशित ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों के द्वारा की गई तालाबंदी तीसरे दिन भी बना रहा । हालांकि सोमवार को भवानीपुर थाना के सअनी संजीव रंजन सदलबल के साथ विद्यालय पहुँच आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किये । परन्तु आक्रोशित ग्रामीण एवं स्कूली बच्चे किसी की बात नहीं माने । आक्रोशितों ने एक स्वर में कहा कि जबतक विद्यालय के प्रतिनियोजित शिक्षक कैलाश मुखिया को वापस नही लाया जाएगा तब तक विद्यालय का ताला नहीं खोला जाएगा । जिसके बाद ताला खुलवाने पहुंचे अधिकारी बेरंग वापस लौट गये


इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बीईओ रामप्रबोध यादव के बिरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा मचाया और स्कूली बच्चे विद्यालय के गेट पर धरना पर बैठ गए । इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा धमदाहा एसडीओ राजीव कुमार को देने का काम भी किया गया । परन्तु किसी भी प्रसाशनिक अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचने का काम नहीं किया । इस सबंध में एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि मामले कि जानकारी मिली है । उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी को विद्यालय पहुंच जल्द समस्या का समाधान करते हुए विद्यालय का ताला खोलवाने का आदेश दिया जा चुका है 

माहौल बना हुआ है तनावपूर्ण 

विद्यालय में ताला लगाने में बाद से हरदीकोल गांव में दो समुदाय के बीच माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है । एक समुदाय जहां शिक्षक का प्रतिनियोजन रद्द करते हुए उसे वापस विद्यालय में लाने की मांग पर अड़ा हुआ है । वही एक समुदाय के दर्जनों लोग विद्यालय पहुँच हंगामा करते हुए विद्यालय का ताला खोलवाने में लगे हुए थे । जिसके बाद दोनों समुदाय के बीच स्थिति काफी तनावपूर्ण बना हुआ है । वही सूचना मिलने पर भवानीपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर स्कूल परिसर पहूंचे जहां उन्होंने कहा कि शिक्षक की तबादला को वापस किया जाए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post