दो दिवसीय अनुमंडलीय राष्ट्रीय संतमत सत्संग का भूमि पूजन सम्पन्न

 

धमदाहा/रौशन राही

पूर्णियाँ: धमदाहा अनुमंडलीय राष्ट्रीय संतमत सत्संग का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन कृष्ण धर्म कांटा परिसर में होने जा रहा है । जो रूपौली पूर्णिया स्टेट हाइवे पर स्थित शिवम गैस एजेंसी के निकट है । बताते चलें की संतमत सत्संग की तैयारी को लेकर सत्संग कमिटी के दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता इस अधिवेशन को सफल करने में अपनी सक्रियता से भूमिका निभा रहे हैं । दिनांक 01 और 02 नवम्बर को होने वाली इस संतमत महाधिवेशन का श्रीगणेश करने के लिए भूमिपूजन के साथ ध्वजारोहण किया गया


इस सुअवसर पर बाबा रामदेव एवं गोविंद बाबा के अलावा संतमत कमिटी के  अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता,  कोषाध्यक्ष अवधेश प्रसाद गुप्ता समेत कमिटी के दर्जनों कार्यकर्ताओं के अलावा आधे दर्जन जनप्रतिनिधि मौजूद थे । संतमत सत्संग में प्रवचन करने के लिए स्वामी दिनेशानंद जी महाराज एवं महर्षि योगानंद परमहंस जी महाराज आ रहे हैं । जिनके प्रवचन सुनने अनुमंडल क्षेत्र से लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण पहुंचने की तैयारी में जुटे हैं 

संतमत कमिटी के अवधेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कलियुग में मोक्ष पाने का एक मात्र उपाय सत्संग है ।  क्योंकि अंगुलिमाल जैसे खतरनाक डाकू भी गुरु की वाणी सुनकर  धन्य हो गए । डाकू वाल्मीकि महर्षि नारद से सतसंग सुनकर रामायण जेसी महान धार्मिक ग्रंथ की रचना किया । सतसंग मानव को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का  सबसे  सरल साधन है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post