पूर्णिया/बमबम यादव
बसपा जिला संगठन मंत्री श्री शैलेंद्र कुमार सुमन के नेतृत्व में रुपौली विधानसभा के भवानीपुर प्रखंड में संगठन विस्तार हेतु श्री शंकर राम जी को जिला सचिव सह विधानसभा प्रभारी एवं छोटू कुमार राम जी को भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष का पदभार मिला , जिसमें उपस्थित उपेंद्र मिस्त्री धीरज कुमार नीरज कुमार शिवम पासवान एवं दिलखुश राम राजेंद्र पासवान जी उपस्थित रहे।