कोढ़ा/शंभु कुमार
राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण विभाग के द्वारा छात्रावास निर्माण को लेकर कोढा नगर पंचायत में बुधवार जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने जायजा लिया।इस दौरान छात्रावास निर्माण में चयनित भूभाग जमीन पर एक लाख बत्तीस हजार हाय बोल्टेज गुजर रहे तार को जो की छात्रावास निर्माण में बंधाए उत्पन्न करती रही थी
उसे मौके पर ही अंचलाधिकारी विक्रम भास्कर झा,आरओ राकेश कुमार व भूमापक के द्वारा नापी करवा करा जिलाधिकारी ने अपनी मौजूदगी में इन समस्याओं का निदान निकाला ।साथ ही छात्रावास के लिए उपलब्ध कराई गई जमीन का एनओसी , वार्डर एरिया , क्षेत्रफल की लंबाई चौड़ाई अन्य भौगोलिक के साथ छात्रवास एरिया कार्पेट एरिया के स्थिति का बारीकी से जांच कर स्थिति को जाना ।साथ ही छात्रावास तक आवागमन करने वाले छात्र छात्राओं सहित कर्मी सुलभ तरीके से रास्ता उपलब्ध कराया जा सके उस रास्ते का भी जांच कर हल निकाला गया।जिला पदाधिकारी कटिहार रवि प्रकाश लगभग दो से ढाई घंटे ठहर कर होने वाले छात्रवास निर्माण का बिन्दूवार निरीक्षण कर जायजा लेकर निरीक्षण किया।
वही इस दौरान कटिहार डीडीसी सौरभ सुमन भी मौजूद रहे। स्थलीय जांच जांचोंउपरा़त जिला पदाधिकारी ने कहा कि छात्रावास निर्माण का रास्ता साफ हो गई कुछ आवश्यक कार्रवाई के बाद छात्रावास निर्माण का कार्य आरंभ किया जाएगा।वही इस मौके पर अंचालाधिकारी विक्रम भास्कर झा,आरो राकेश कुमार,जेई,भूमापक अमीन के साथ अंचल कोढा के कई कर्मी मौजूद थे।