भवानीपुर/बमबम यादव
पूर्णियाँ : भवानीपुर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है । जबकि एक कारोबारी शराब छोड़कर भाग निकला । भवानीपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि स्टेट हाइवे पर धर्मकांटा के नजदीक एक नास्ता के दुकान में अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने सअनी रणविजय सिंह को सदलबल के साथ छापेमरी के लिए भेजने का काम किया । पुलिस छापेमरी के दौरान नास्ता दुकान से अवैध देशी शराब के साथ कारोबारी दीपनारायण पासवान को गिरफ्तार किया गया
वहीं दूसरी तरफ पुलिस छापेमरी के दौरान एक अन्य शराब कारोबारी बिजय पासवान पुलिस को देखते ही अपने घर से भाग गया । पुलिस छापेमारी के दौरान पुलिस अधिकारी ने उसके घर से अवैध देशी शराब बरामद किया । इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी के बिरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।