कटिहार/शंभु कुमार
समकालीन अभियान के तहत पोठिया थाना प्रभारी कैप्टन संजय पांडे के नेतृत्व में पोठिया ओपी छेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग 31 पथ में बखरी मोर के समीप वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार गांजा तस्कर को 20.842 किलोग्राम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
ओपी प्रभारी कैप्टन संजय पांडे ने बताया कि रविवार की संध्या वाहन जांच के क्रम में कुर्सेला की तरफ से आ रही मोटर साईकिल सवार के करियर पर रखा बोरी पर शक हुआ तो बाइक सवार बिपरीत दिशा में भागने का प्रयास करने लगा। जिसे सदल बल खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया,पूछताछ के में व्यक्ति ने अपना नाम हुलिस मंडल 50 वर्ष पिता स्व लाला जी मंडल,ग्राम बलिया,वार्ड 8 थाना रुपौली,जिला पूर्णिया बताया है।
इस बड़ी कार्रवाई में ओपी प्रभारी के साथ पुअनि अरुण कुमार सिंह, प्रशिक्षु पुअनि राम शंकर कुमार ,डी ए पी जवान बिनोद कुमार,आसिष कुमार,रामदयाल यादव की अहम भूमिका रही।