नवरात्रा को लेकर भंगहा में 501 कन्याओं द्वारा निकाली गई कलश व शोभा यात्रा




कटिहार/शंभु कुमार 


फलका प्रखंड अंतर्गत नवरात्रि के उपलक्ष्य में दुर्गा पूजा समिति भंगहा सह ब्रह्माकुमारीज संस्थान के तत्वाधान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन सोमवार की सुबह 501 कन्याओं व माता के द्वारा भक्तों ने गाजेबाजे के साथ कलश व शोभा यात्रा निकाली।यह यात्रा दुर्गा मंदिर परिसर से शुरू हुई और भंगहा छठ घाट में जल भरकर कृष्ण मंदिर, हनुमान मंदिर से होते हुए वापस दुर्गा मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हो गाई।यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। 


आयोजक मंडल के अनुसार श्रीमद्भागवत कथा वाचन प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जाएगा।

कथावाचिका राजयोगिनी बी.के  प्रभा दीदी ने सर्वप्रथम आयोजन स्थल पर विधि-विधान से पूजा अर्चना की। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचिका राजयोगिनी बी.के प्रभा दीदी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है,जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।


सभी कथाओं में श्रीमद्भागवत कथा श्रेष्ठ है। जिस स्थान पर भागवत कथा का आयोजन होता है, वह तीर्थ स्थल कहलाता है। इसे सुनने और आयोजन करने का सौभाग्य प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है। इसके सुनने से मनुष्य बुराई त्याग कर धर्म के रास्ते पर चलने के साथ-साथ मोक्ष को प्राप्त करता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने अध्यक्ष उमानाथ पटेल, उपाध्यक्ष संजय पटेल, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष पीयूष पटेल, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रवीण पटेल, सचिव त्रिलोकी नाथ पटेल, बी.के नमन, बी.के राजकिशोर,  राजयोगी बी.के अमन भाई आदि मौजुद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post