थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दूर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च



कोढ़ा/शंभु कुमार 

कोढ़ा थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर कोढ़ा पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट है। सोमवार को दुर्गा पूजा व अवसर पर लगने वाले मेला के आयोजन पर कोढ़ा पुलिस प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व थाना अध्यक्ष आलोक राय कर रहे थे।


जबकि फ्लैग मार्च में पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल समेत ग्रामीण पुलिस मौजूद थे। फ्लैग मार्च कोढ़ा थाना से निकलकर मुख्य गेड़ाबाड़ी बाजार होते हुए शिशिया, फुलवरिया, बिसहरिया, महिनाथपुर समेत विभिन्न गांव व मोहल्लों में फ्लैग मार्च करते हुए पुनः फ्लैग मार्च थाना लौट गए। फ्लैग मार्च में भारी संख्या में जवान तैनात थे। थाना अध्यक्ष आलोक राय ने कहा कि दुर्गा पूजा पर्व में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाली गई।

उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा त्योहार के अवसर पर क्षेत्र में गश्ती तेज कर दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी। साथ ही उन्होंने पर्व के दौरान थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post