भवानीपुर प्रखंड में सरकारी आदेश की उड़ रही है धज्जियाँ, चल रहा है प्रतिनियोजन का खेल

भवानीपुर/बमबम यादव

पूर्णियाँ : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में बरिय अधिकारीयों के आदेश की शिक्षा बिभाग द्वारा जमकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही है| बिभागीय स्तर से शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर रोक के बावजूद ना सिर्फ शिक्षकों के प्रतिनियोजन का काम किया जा रहा है| बल्कि बरिय शिक्षकों की मौजूदगी में कनीय व नियोजित शिक्षक भी कई विद्यालयों में अवैध रूप से विद्यालय के प्रधान बने हुए है


जबकि बरिय एवं नियमित शिक्षक की मौजूदगी में किसी भी सुरत में कनीय व नियोजित शिक्षकों को प्रभारी बनाये जाने पर सरकारी स्तर से सख्त रोक लगी हुई है| इसके बावजूद प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में नियोजित शिक्षक विद्यालय प्रधान के प्रभार में बने हुए हैं| वहीं शिक्षा विभाग के द्वारा कई शिक्षकों के उनके मनोनुकूल विद्यालय में प्रतिनियोजित करने का काम किया गया है और शिक्षकों को उनके घरों के नजदीक के विद्यालय में प्रतिनियोजित करने का काम भी प्रखंड में किया गया है

बोले अधिकारी 

भवानीपुर प्रखंड में दर्जन भर शिक्षक के प्रतिनियोजन किये जाने को लेकर लिखित शिकायत मिली है । गलत तरीके से किये गए प्रतिनियोजन की जांच कराई जायेगी । बहुत जल्द इसको लेकर कार्रवाई करते हुए प्रतिनियोजन को रद्द किया जायेगा । शिवनाथ रजक , डीईओ पूर्णियाँ ।

Post a Comment

Previous Post Next Post