पूर्णियाँ/विकास कुमार
जिलाधिकारी कुन्दन कुमार द्वारा मंगलवार को जन जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं जल जीवन हरियाली के प्रति सरकार द्वारा जन जागरूकता के लिए महाअभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज इस जन जागरूकता रथ को रवाना किया जा रहा है जो पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने तथा पेड़ों की कटाई रोकने को लेकर जन-जन को जागरूक करेगा।
यह जागरूकता रथ तथा सांस्कृतिक दल के माध्यम से जिले के 72 पंचायतो के 72 महादलित टोलों में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के द्वारा आम लोगों को जागरूक किया जाएगा।इस जन जागरूकता रथ एवं सांस्कृतिक दल द्वारा दिनांक 12 सितंबर 2023 से 5 अक्टूबर 2023 तक चयनित पंचायत अंतर्गत महादलित टोलों में नुक्कड़ नाटक जन जागरूकता कार्यक्रम का प्रदर्शन निर्धारित है।
आज दिनांक 12 सितंबर 2023 को सांस्कृतिक दल द्वारा के नगर प्रखंड अंतर्गत पंचायत झुन्नीस्तम्बरार ,गंगोली,काझा के महादलित टोला बेगमपुर मुसहरी,श्री जयकांत ऋषि टोला एवं हरिपुर मुसहरी में नुक्कड़ नाटक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा।मौके पर सिविल सर्जन, प्रभारी पदाधिकारी स्थापना,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।