मीरगंज/सोनू कुमार झा
पूर्णिया जिले के मीरगंज से सोमवार को श्री जगरनाथ पासवान, श्रम अधीक्षक श्रम संसाधन विभाग पूर्णिया के द्वारा गठित धावा -दल और प्रयास जैक सोसाइटी पूर्णिया के सहयोग से मीरगंज थाना अंतर्गत बाल श्रम मुक्ति अभियान चलाया गया l इस दौरान तीन अलग-अलग प्रतिष्ठानों से बाल श्रम में संलिप्त तीन बच्चों को मुक्त करवाया गया l टीम के अधिकारियों के द्वारा मीरगंज बाजार के एक होटल से, एक मोटरसाइकिल गैरेज और एक वॉशिंग सेंटर की दुकान में कम कर रहे तीनों बच्चों को बाल श्रम से विमुक्त कराया गया l
तीनों मुक्त बच्चों की उम्र 9 से 11 साल है बच्चों को बाल कल्याण समिति पूर्णिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया समिति के द्वारा बच्चों का परामर्श के उपरांत बाल गृह पूर्णिया को सुपुर्द किया गया मीरगंज थाना में तीनों बच्चों के प्रथम इतिला रिपोर्ट की प्रक्रिया जारी है l प्रयास जैक सोसाइटी पूर्णिया के जिला परियोजना समन्वयक श्री उमेश कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से इन सभी दुकानदारों को समझाया जा रहा था कि बच्चों से काम करवाना कानूनन अपराध है फिर भी इनके द्वारा इन बच्चों को कम पर रखा गया अंत में इनके दुकानों पर छापेमारी कर बच्चों को विमुक्त कराया गया इस अभियान में श्रम संसाधन विभाग के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्री अजीत कुमार, मोहम्मद अंसारुल हक और श्री रामविलास राम एवं प्रयास जैक सोसाइटी पूर्णिया के जिला परियोजना समन्वयक श्री उमेश कुमार ,अवधेश कुमार, शेखर तिर्की और मीरगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे l