जिलाधिकारी ने फीता काटकर इन्द्रधनुष कार्यक्रम की शुरआत की

 



सुपौल/सिटिहलचल न्यूज़

किशनुपर प्रखण्ड अंतर्गत उर्दु प्र विद्यालय इस्लामपुर खखई में जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा फीता काटकर सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम 5.0 के तहत बच्चों को ओपीभी पिला कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। इसमें जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा उचित लोगों से विभिन्न प्रकार के दिए जा रहे स्वास्थ्य सुविधा के संबंध में जानकारी भी लिए। वहाँ उपस्थित गर्भवती महिलाएं एवं बच्चों को समय से टीका लेने हेतु जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा अपील भी किया गया।


इस मौके पर सिविल सर्जन सुपौल, डॉ0 मिहीर कुमार वर्मा, जिला प्रतिरक्षक पदाधिकारी, डॉ0 अजय कुमार झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ0 अभिषेक कुमार सिन्हा, डी०पी०एम० मिनतुल्लाह रहमानी, डी०पी०सी० बालकृष्ण चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक अभिलाष कुमार वर्मा, बीएम०ई० चंदन कुमार, एसएमसी० अनुपमा चौधरी, ए०एन०एम० रेखा कुमारी, सबिता कुमारी, आशा गुलशन खातुन एवं सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post